भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में तीन दिवसीय भागलपुर रंग महोत्सव 2025 का तीसरे दिन रंग जुलूस का आयोजन किया गया। रंग जुलूस में बिहार सहित देश के नौ राज्यों के रंगकर्मियों ने विभिन्न विषयों पर झांकी निकाली। कलाकारों ने राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य, संगीत और संस्कृति की झलक दिखाई। कोतवाली चौक से निकले रंग जुलूस शहर के विभिन्न मार्ग होकर गुजरा। जुलूस को लेकर लोगों ने देशभर की कला संस्कृति का समागम भागलपुर की सड़कों पर देखा। रंग जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वालों में आयोजन समिति के प्रकाश चंद्र गुप्ता, प्रकाश चौधरी, डॉ. जयंत जलद, विनोद कुमार रंजन व अन्य लोग थे। रंगकर्मियों ने समुद्र मंथन, कलाकार की अर्थी, मंजूषा कला समेत लोकनृत्य पर आधारित झांकी निकाली। रंग जुलूस में भाग...