सोनभद्र, जनवरी 30 -- म्योरपुर। बभनी ब्लाक के ग्राम पंचायत भवर में हनुमान मंदिर परिसर में रंग मंच भवन निर्माण की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। निर्माण कार्य में आ रही अड़चन दूर कराने की मांग की है। हरिप्रसाद ने कहा कि ईंट बालू गिराने के बाद भी निर्माण में देरी की जा रही है। बताया जा रहा है किसी ने उस जमीन पर रजिस्ट्री करा लिया है, जो गलत है। वह भूमि अंग्रेजों के जमाने से सार्वजनिक है और मंदिर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मंदिर के चारों तरफ दिवाल निर्माण हुआ है वहीं सार्वजनिक राम लीला, पूजा पाठ होता आ रहा है। रजिस्ट्री कैसे करा ली गई, ग्रामीणों को पता तक नहीं है। जिसका राजस्व विभाग हल निकाले और उच्च स्तरीय जांच करे, जिससे मंदिर परिसर की सुरक्षा के साथ रंग मंच का निर्माण हो सके।

हिंदी हिन्...