अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या के बड़ा भक्तमाल आश्रम के संस्थापक आचार्य महंत रामशरण दास के 50वें साकेतोत्सव के अवसर पर चल रहे नौ दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति सोमवार को हो गयी। मंदिर परिसर में चतुर्वेदों, उपनिषदों व 18 पुराणों के अलावा श्रीराम चरितमानस का नवाह्न पारायण व भक्तमाल पारायण पूर्ण होने के उपरांत हवन के साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति हो गयी। इस मौके पर विराजमान भगवान श्रीसीताराम की नयनाभिराम फूल बंगले की झांकी सजाई गई और मध्याह्न में राजभोग के अन्तर्गत 56 भोग लगाकर आरती उतारी गयी। पुनः प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर परम्परा के गायक कलाकारों के द्वारा देवनार गायन का क्रम चलता रहा। मंदिर के वयोवृद्ध महंत कौशल किशोर दास के सानिध्य व उत्तराधिकारी महंत अवधेश दास के संयोजन में चले इस नौ दिवसीय आयोजन के उपरांत अ...