नोएडा, फरवरी 28 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में शुक्रवार से तीन दिवसीय पुष्पोत्सव-2025 का आगाज हो गया। रंग- बिरंगे मौसमी फूलों की महक से गुलजार होने के साथ यहां दो मार्च तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी संगम देखने को मिलेगा। इस बार लाइट एंड साउंड शो आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। यहां फूलों से बना इंडिया गेट का मॉडल, भगवान बुद्ध की मूर्तिव व रोबोट भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस बार का थीम फ्लावर गेंदा रखा गया है। पुष्पोत्सव का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीइओ सौम्य श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर किसानों की पुण्य भूमि पर बसा है, जहां उद्योगों को फलने फूलने का अवसर मिला है। इस वर्ष का पुष्पो...