मुरादाबाद, मार्च 13 -- मुरादाबाद। बाजारों में होली पर इस बार रंग-बिरंगे परिधान नहीं बल्कि भगवा रंग के कपड़ों ने धूम मचाई हुई है। शहर की दुकानों में अधिकांश बिकने वाले कपड़ों में भगवा कुर्ते और टीशर्ट हैं। साथ ही बाजारों में बिक रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे के मुखौटों से लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। होली के त्योहार पर के लिए बाजार गुलजार है। बाजार में भिन्न-भिन्न प्रकार के रंग जोरों से बिक रहे हैं। खरीदारों की मांग को देखते हुए प्राकृतिक रंगों की मांग इस बार अधिक है। साथ ही स्प्रे समेत कलर बम भी बाजार में जमकर धूम मचा रहे हैं। शहर के गली-मोहल्लों तक में रंगों की छोटी-छोटी बाजारें सजी हुई हैं। होली के गीतों संग बाजार में रोनक बनी हुई है। इसी बीच होली पर पहनने वाले कपड़ों में इस बार रंग-बिरंग...