कौशाम्बी, अक्टूबर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता गंगा-यमुना के मध्य बसी शांतिदूत की नगरी में सोमवार को दीपावली धूमधाम से उल्लास के साथ मनाया गया। शाम होते ही जिला मुख्यालय मंझनपुर के साथ अन्य सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र दुधिया रोशनी से जगमगा उठे। वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच धन-वैभव प्रदान करने की देवी लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। जमीन से छोड़े गए पटाखे आसमान में सतरंगी छटा बिखेरते रहे। इससे पहले सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार गुलजार रहे। पटाखा से लेकर मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन एजेंसियों में खरीदारों की भीड़ लगी रही। दीपोत्सव की तैयारियां दोआबावासियों ने पखवाड़ेभर पहले ही आरंभ कर दी थीं। दशहरे की पूर्व संध्या पर तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया था। साफ-सफाई के साथ घरों को आकर्षक लाइटों से सजा दिया गया ...