गंगापार, जुलाई 1 -- मांडा/ भारतगंज। मंगलवार को लंबे अवकाश के बाद विद्यालयों के खोले जाने के बाद चंदन, टीका लगाकर और पुष्पवर्षा कर छात्रों का स्वागत किया गया। स्कूल चलो अभियान रैली भी निकाली गई। बीआरसी मांडा परिसर में स्थित अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक होरीलाल ने पुष्पवर्षा कर छात्रों को रोली टीका लाकर स्वागत किया। पहले दिन एमडीएम में हलवा से बच्चों का मुंह मीठा कराया गया। कस्बा भारतगंज के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। बच्चे पहुंचे तो रोली चंदन और और स्वागत गीतों से उनका अभिनंदन किया गया। प्रधानाध्यापक निसार अहमद ने छात्र-छात्राओं का रोली-टीका लगाकर, मिठाई खिलाकर और पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में शिक्षक संकुल प्रभारी परविंद कुमार रत्नाकर, शिक्षक अंशुमान सिंह, द...