सहारनपुर, अक्टूबर 4 -- सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में डांडिया नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। उत्साह, उमंग और पारंपरिक संगीत की मधुर लहरों के बीच जब ढोल की थाप गूंजी तो पूरा परिसर "डांडिया की मस्ती" में झूम उठा। कार्यक्रम में लगभग एक हजार महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गरबे की ताल पर थिरकती नजर आईं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या आदेश सिसोदिया ने दीप प्रज्वलित कर तथा मां अम्बाजी व मां सरस्वती की आरती के साथ किया। इसके बाद गरबा और डांडिया की मनमोहक प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई तालियों की गूंज में खो गया। पारंपरिक परिधानों में सजे छात्र, अभिभावक और शिक्षक आकर्षण का केंद्र बने रहे। माहौल को और भी रोमांचक बनाने के लिए डांडिया क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें श्रेष्ठ गरबा पोशाक के...