धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को सदर अस्पताल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा कर आकर्षक रूप दिया गया। शाम होते ही पूरा अस्पताल परिसर जगमगा उठा और उत्सव जैसा माहौल नजर आया। इस मौके पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया, जिसका उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर रक्तदान जैसे मानव सेवा के कार्य से बड़ा कोई उत्सव नहीं हो सकता। अस्पताल प्रबंधन ने रक्तदान करनेवाले सभी दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...