बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा, संवाददाता। यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर शहर के गिरजाघरों में उल्लास का वातावरण है। चर्चों से लेकर मसीही समाज के घरों में प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी तेजी से चल रही है। घर-घर कैरोल की मधुर धुन गूंज रही हैं और रंग-बिरंगी रोशनी में सजे क्रिसमस ट्री, पेड़-पौधे व तारे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, वहीं चरनी झांकी लोगों को लुभा रही है। 24 दिसंबर रात को घड़ी में 12 बजते ही यीशु मसीह का जन्म होगा। प्रभु के आगमन पर गिरजाघरों और पादरी टोला सहित अन्य ईसाई मोहल्लों में सतरंगी विद्युत सजावट की गई है। सेंट पॉल व सेंट जार्ज, सेंट जेवियर्स व सेंट मैरी स्कूल चर्च के प्रवेश द्वार और प्रार्थना स्थलों को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है। परिसर में प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी झांकियां बनाई गई है। जिलेभर में गुरुवार को क्रिसमस-डे धूमध...