भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जाएगा। पर्व की तैयारी को लेकर गुरुवार को शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिली। बहनों ने भाई की कलाई पर बांधने के लिए तरह-तरह की डिजाइनर, रंग-बिरंगी और पारंपरिक राखियों की खरीदारी की। शहर के मुख्य बाजार समेत वेरायटी चौक, मारवाडी टोला लेन, इशाकचक, तिलकामांझी और दक्षिणी क्षेत्र के मिरजानहाट, सिकंदरपुर, अलीगंज सहित अन्य क्षेत्र के दुकानों में सुबह से ही बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। राखी विक्रेता अंकित निवेड़िया ने बताया कि बच्चों के लिए डोरेमोन, स्पाइडर-मैन, मोटू-पतलू, छोटा भीम जैसे लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों की बिक्री की डिमांड हैं। इनकी कीमत 5 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है। उन्होंने बताया कि इस बार भी स्टोन वर...