सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि रक्षाबंधन के त्योहार में सिर्फ एक दिन बाकी है, राखी का बाजार चहुंओर गुलजार है। भाई बहन के पवित्र पर्व को लेकर बाजार में खूब खरीदारी हो रही है। शहर के जेपी चौक, दरबार रोड व पटाखा बजार समेत सभी मुख्य जगहों पर राखी की दुकानों पर देर शाम तक महिलाएं व युवतियां राखी की खरीदारी कर रही हैं। रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। रंग बिरंगे राखी बहना अपने भाई के कलाई पर बांधने के लिए खरीद रही हैं। बाजार में दस रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखी उपलब्घ है। महिलाएं व युवतियां अपनी पंसद के अनुसार राखी खरीद रहे हैं। राखी के साथ-साथ मिठाई की एडवांस बुकिंग भी लगे हाथ हो जा रही है। कारण कि भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के दिन एक तरफ जहां भैया की कलाई पर बहना की राखी सजेगी, वहीं, बहनें भैया को राखी बांध...