फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 9 -- नवाबगंज। रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में रंग-बिरंगी राखियों व मिठाइयों से दुकानें सज गई हैं। वहीं रखी की दुकानों पर बहनों की भीड़ रही। नगर की मेन मार्केट के दुकानदार अनिल राठौर ने बताया कि हर रेंज की राखियां बाजार में मौजूद है। राखी 5 रुपये से लेकर 200 रुपये से अधिक कीमत की राखी मौजूद है। दुकानदार कोमल गुप्ता बताते हैं कि अब जमाना बदल गया है। अब एक धागे भर से राखी का काम नहीं चलाया जा सकता। बल्कि महिलाएं और अधिक सुंदर राखी बाजार में खोज रही हैं। वे वही राखी खरीद रही हैं जिसे बांधने से उनके भाई की कलाई पर निखरे। वही मिठाई बेंच रहे दुकानदार आशु भारद्वाज ने बताया कि त्यौहार में सिर्फ एक दिन शेष बचा है बारिश का डर सता रहा है। यदि बारिश हो जाती है तो दुकानदारी करने में काफी कठिनाई हो जाएगी। ज...