कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन की शाखा हंसपुरम नौबस्ता का वार्षिकोत्सव 'सृजन महोत्सव-2025' मोतीझील स्थित लाजपत भवन में शुक्रवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों से मन जीत लिया। कठपुतली नृत्य सबसे अद्भुत रहा। विद्यालय के संस्थापक पं. केए दुबे पद्मेश ने अतिथि को स्मृति चिह्न और उत्तरीय भेंट की। प्रधानाचार्या ज्योत्सना मिश्रा ने स्वागत भाषण एवं विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्र-छात्राओं ने अखंड भारत का संदेश देते हुए विविधता मे एकता एवं पर्यावरण संरक्षण, इन्क्रिटिबल इंडिया, फैंटेसी फ़िएस्टा, इकोज़ ऑफ़ अर्थ, कठपुतली नृत्य, बीट्स ऑफ़ पंजाब, स्टार्स ऑफ़ गुजरात, गीता सार, ब्रेव हार्ट्स, महिषासुर म...