औरंगाबाद, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को सोन नदी के काली घाट पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया और यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सोन तट पर जुटे। पतंगोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विविध प्रतियोगिताओं ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। उद्घाटन काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि ओबरा विधायक प्रकाश चंद्र ने बैलून और पतंग उड़ाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं और ऐसे आयोजन समाज में एकता, भाईचारा और उत्साह का संचार करते हैं। ओबरा विधायक प्रकाशचंद्र ने कहा कि सर...