शामली, जुलाई 23 -- मंगलवार को हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शामली से राजपुरा, पहलादगढ़, खरबला, नचार खेड़ा, आंवल, पुढाल, खेड़ा, पालवां, लजवाड़ा कलां, राजरा साहनी, जाट महकला, मुरादपुरा, रूपगढ़ सिटी, मुरादपुरा, डोहरकला, गढ़ीरुथल, किरतान, बुचावास, हांसी, ललित पड़ा, जुलाना, बड़ छप्पर, सोहाना, शिव रादनगर, धर्मगढ़, रिवासा, बड़ौदा, टिटौली, फरमाणा खास, शेखपुरा, खरबला, पालवां, खेड़ा आदि गांव, कस्बों और शहरों के डाक कांवड़ वाहन होकर अपने गणत्वयों की ओर पहुंचे। रंग बिरंगी झांकिया लेकर कांवडिए नांचते गाते अपने अपने शिवालयांे की ओर बढते चले गए। देर रात्रि कांवड़ियों की झांकियों को देखने के लिए शहर के शिव चौक, कैराना रोड़ स्थित गुलजारी वाला शिव चौक के अलावा विजय चौक, कुडाना रोड, एसटी तिराहा पर लोगों की भारी भीड रही। महिलाओं ने डिवाईडरों पर बैठकर आती जाती कांवड को दे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.