हरिद्वार, नवम्बर 28 -- हरिद्वार के डामकोठी के पास 2027 कुंभ मेले की पहली बैठक आयोजित की गई। इसके लिए गंगा तट पर विशेष पंडाल सजाया गया, जिसमें सभी साधु संतों के लिए समान बैठने की व्यवस्था की गई। पंडाल में किसी प्रकार का मंच न बनाकर कुंभ मेले में सबको बराबरी का संदेश दिया गया। सभी तेरह अखाड़ों के साधु संत व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साधु संतों के साथ मिलकर कुंभ स्नान की तिथियों की घोषणा की तभी संत समुदाय में उत्साह की लहर दौड़ गई। साधु संतों द्वारा जयघोष के बीच फैसले का स्वागत किया गया। बैठक समाप्त होते ही गंगा किनारे रंग बिरंगी आतिशबाज़ी की गई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पलभर को ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा आसमान रंगों से जगमगा उठा हो। उड़ते रंगीन फव्वारो को देख लोगों में कुंभ मेले के भव्य आयो...