मेरठ, नवम्बर 27 -- गन्ना ढुलाई भाड़े में वृद्धि के विरोध और पिछले सीजन की भांति शुगर मिलों का संचालन कराए जाने की मांग को लेकर भाकियू टिकैत ने 6 घंटे तक कलक्ट्रेट पर धरना दिया। ठंड के बीच किसान रात 8 बजे तक कलक्ट्रेट पर जमे रहे और मांगे मनवाने के बाद ही लौटे। प्रशासन को जगाने के लिए बीन बजवाई गई। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम मांग ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि अगर गन्ना ढुलाई भाड़ा नहीं घटाया तो 11 दिसंबर के बाद दोबारा से आंदोलन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ कमिश्नरी स्थित मेरठ कॉलेज के सामने इकट्ठा हुए। यहां से बीन बजाते हुए किसानों ने कलक्ट्रेट के लिए कूच किया। किसानों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को जगाने के लिए बीन बजवाई जा रही है। ...