मुंबई, जुलाई 19 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। उन्हें "रंग बदलने वाला गिरगिट" करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने 2019 में देवेंद्र फडणवीस के साथ धोखा किया। शिंदे का बयान उस वक्त आया जब फडणवीस और ठाकरे के बीच मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। शिंदे ने दावा किया कि 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद फडणवीस ने ठाकरे को 40 से 50 बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। शिंदे ने कहा, "जो नेता कभी कांग्रेस-एनसीपी को कोसते थे, वही बाद में उन्हीं के साथ सरकार में शामिल हो गए। महाराष्ट्र ने आज तक ऐसा नेता नहीं देखा जो इतनी तेजी से रंग बदलता हो।" उन्होंने याद दिलाया कि 2017 के BMC चुनाव में जब शिवसेना ने बीजेपी...