पीलीभीत, फरवरी 25 -- सिरसा के जंगल में स्थित प्राचीन, प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक बाबा इकोत्तरनाथ और कुर्रेया क्षेत्र में श्रेत्रानाथ मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। दोनों धार्मिक स्थलों पर प्रत्येक माह की अमावस्या, पूर्णमासी, हर साल सावन माह और महाशिवरात्रि आदि पर्वों पर भीड़ उमड़ती है। बलरामपुर चौकी क्षेत्र के मंडनपुर जंगल में गोमती नदी किनारे भगवान शिव का शिवालय बाबा इकोत्तरनाथ के नाम से विख्यात है। यहां पर हर साल महाशिरात्रि पर विशाल मेला लगता हैं। सावन माह में भक्त मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। हर साल महाशिवरात्रि और मौनी अमावस्या पर भी भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची है। मंदिर में स्थित प्राचीन शिवलिंग दिन में कई बार रंग बदलता है। मान्यता है कि यहां मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मनौती पूरी होने पर यहां मंदिर परिसर में नल लगवाए ...