बागपत, जून 14 -- लखनऊ की भारतेंदु नाटय अकादमी के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय रंग पाठशाला में बच्चों ने अभिनय के गुर सीखे। प्रशिक्षकों ने रंगमंच कला की बारिकियों को सिखाया। प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की संस्था भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ ने कस्बे के अर्वाचीन इंटर कालेज में दस दिवसीय निशुल्क रंग पाठशाला का आयोजन किया है। शुक्रवार को अनुभवी प्रशिक्षक अब्दुल सलाम अंसारी ने छात्र-छात्राओं को अभिनय की बुनियादी तकनीकों और नाट्य कला के प्रारंभिक सूत्रों से परिचित कराया। कालेज प्रबंधक उमेश शर्मा ने बताया कि रंग पाठशाला आठ वर्ष से 20 वर्ष तक की आयु के किसी भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं या अन्य इच्छुक युवक-युवतियां प्रतिभाग कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...