अलीगढ़, मई 18 -- रंग पाठशाला में छात्रों को सीखेंगे अभिनय के गुर फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ व संस्कार भारती अलीगढ़ ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित 10 दिवसीय रंग पाठशाला का शुभारंभ शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर खैर रोड पर किया गया। शुभारंभ संस्कार भारती ब्रज प्रांत अध्यक्ष सीए संजय गोयल, प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुदेश गौड़, महामंत्री डॉ सुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन जिंदल, प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा, सदस्य आलोक शर्मा ने किया। भारतेंदु नाट्य एकेडमी के सदस्य आलोक शर्मा ने दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग पाठशाला पर छात्र-छात्राओं को बताया कि अभिनय के साथ नाट्य गतिविधियां, आंगिक अभिनय, वाचिक अभिनय, आहार्य अभिनय, वेषभूषा, सैट सज्जा, नाटक प्रोपर्टी व रस के बारे में सिखाया जाएगा। ...