आगरा, नवम्बर 16 -- निर्झर साहित्यिक संस्था ने गीतकार बलवीर सिंह रंग की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन कराया। काव्य गोष्ठी वरिष्ठ कवि एससी सक्सेना के दुर्गा कालोनी स्थित निवास पर हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता डा. विमलेश अवस्थी ने की। मुख्य अतिथि डा. अखिलेश चन्द्र गौड़ व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य ओपी सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सक्सेना रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन के बाद कवि बलवीर सिंह रंग के चित्र पर माल्यार्पण किया। कवि अखिलेश सक्सेना ने मां सरस्वती की वंदना मात हम कर रहे, आपकी वंदना, हमको आती नहीं लक्षणा व्यंजना प्रस्तुत कर गोष्ठी के शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी कीं। कवि जितेन्द्र सिंह ने पढ़ा कि इस हवा में आपकी सुधियां विचरती हैं, कुछ सीख मेरे मन के आंगन में उतरती हैं। मनोज शर्मा शलभ ने पढ़ा कि कलमकार हूँ मैं ग़ज़ल ल...