उत्तरकाशी, नवम्बर 9 -- जिला मुख्यालय स्थित गोपाल विद्या मंदिर में शनिवार को रंग-तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने स्थानीय लोक संस्कृति पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए और दर्शकों की मन मोहा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षणेतर गतिविधियों के माध्यम से सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करना रहा। शनिवार को गोपाल विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान ने किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी, हिमाचंली, कुमाऊंनी गीतों पर अपनी गीतों पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पारंपरिक एवं आधुनिक रंगों से सजी इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष चौहान ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्याल...