हाथरस, मार्च 16 -- रंग डालने पर हुआ पथराव पुलिस ने की कार्रवाई सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजाहरी के माजरा किशनगढी में होली खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढा कि दोनों ओर से पथराव हुआ। मगर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई पुलिस ने पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार होलिका दहन के बाद दूसरे दिन धुलेडी को लोग होली खेलने में मस्त थे। तभी गांव बिजाहरी के माजरा किशनगढी में होली खेलने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिसमें जमकर वाकयुद्ध हुआ। फिर दोनों ओर से पथराव हुआ। जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। तभी इसकी सूचना पुलिस को हुई तो प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय फोर्स के गांव किशनगढी पहुंचे जहां पथराव कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए। वहीं पीड़ित पक्ष ने बताया कि जब उन्होंने होली खेलन...