शाहजहांपुर, मार्च 19 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुवायां कोतवाली में तहरीर देकर बताया 14 मार्च को सुबह नौ बजे गांव के ही अर्पित और नितिन दो लोग रंग लगाने के बहाने घर के अंदर आ गए और रंग लगाने लगे इसके साथ ही अश्लील हरकत करने लगे। पीड़िता घर में अकेली थी, उसने एतराज किया तो उक्त लोगों ने महिला को गालियां दी, उसके चिल्लाने पर उसका देवर आ गया। जब देवर ने विरोध किया तो उसे लात घूसों और बेल्टों से मारा पीटा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने नितिन और अर्पित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...