छपरा, मार्च 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। इस बार होली पर बाजार गुलजार नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि इस होली में 80 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। मार्केट में रंग, मिठाई, पूजा सामग्री, कपड़े आदि चीजों की जमकर बिक्री हो रही है। उपभोक्ता खर्च में वृद्धि के चलते विभिन्न व्यापार के क्षेत्रों में होली की बिक्री तेजी से हो रही है। रंग-अबीर खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट और कुर्ता-पजामा, सलवार सूट की मांग कर रहे हैं। वहीं हैप्पी होली लिखी टी-शर्ट की मांग भी बाजार में बनी हुई है। शुक्रवार-शनिवार दो दिन होली मनेगी।रंगों के पर्व होली को ले गुरुवार से उमंगों की पिचकारियां छूटने लगीं। भंग का तरंग चढ़ा तो होली का रंग चटख हो चला। घरों से लेकर बाजारों तक, सड़कों से लेकर गांव तक होली का खुमार छाया है। गुरुवार रात होलिका दहन के बाद तो हर कोई 'बुरा न मानो ...