गिरडीह, नवम्बर 20 -- बेंगाबाद। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. राजा कुमार ने कहा कि खाद्य रंग का इस्तेमाल करनेवाले मिष्ठान भंडार संचालकों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मिष्ठान भंडार संचालकों को मिठाई एवं चटनी में खाद्य रंग इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी दी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम बुधवार को बेंगाबाद बाजार पहुंची थी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न मिष्ठान भंडारों के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने स्थानीय बेंगाबाद पुलिस के साथ कई मिष्ठान भंडारों, रेस्टोरेंट, जेनरल स्टोर, किराना दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में कई तरह की गड़बड़ियां और मिलावटी पाए जाने की बात बताई गई है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मिष्ठान भंडारों में छेना से तैयार मिठाइयों में मिलावट पाया गया। ...