बिजनौर, मार्च 22 -- नजीबाबाद। सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तेबला मे होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर बच्चों ने खूब रंग- गुलाल उड़ाया और रंगों से सराबोर हुए। शुक्रवार को सनशाइन पब्लिक स्कूल में होली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस इस अवसर पर बच्चो ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाए दी। विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल ने रंगोत्सव को आपसी प्रेम सदभावना और भाईचारे के साथ मनाने तथा एक दूसरे की भावनाओ का सम्मान करने का आव्हान किया। किसी की भावनाओ को ठेस न पहुंचे इस प्रकार से होली मनाने का आह्वान किया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल, प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल, प्रमोद मित्तल सहित समस्त स्टाफ ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...