अयोध्या, अगस्त 25 -- रौजागांव। समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में सूफी सेवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित सूफी कार्यक्रम रंग ए वारिस में सपा नेता शाह मसूद हयात गजाली ने दरगाह शरीफ रुदौली व दरगाह साबिर पाक कलियर शरीफ का प्रतिनिधित्व किया। रंग ए वारिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे। गजाली का संबंध सूफी घराने से है। शेख सलीम चिश्ती फतेतपुर सीकरी इनकी ससुराल है। दरगाह साबिर पाक कलियर शरीफ उत्तराखण्ड के गद्दीनशीन गजाली के दादा थे। रुदौली दरगाह के सज्जादा नशीन इनके नाना थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...