भागलपुर, दिसम्बर 8 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह पार्क में रविवार को समवेत द्वारा आयोजित बाल अभिव्यक्ति उत्सव रंग-ए-मिलाप सम्पन्न हुआ। सन्हौला और खरीक प्रखंड के गांवों से आई करीब 150 किशोरियों ने रंगमंच, संगीत, नृत्य और कला के रंगों को बिखेरा। कार्यक्रम की शुरुआत नाटक, समूह गीत,आदिवासी नृत्य और लोकनृत्य से हुई। वर्तमान परिस्थितियों में किशोरियों के लिए चुनौती विषय पर हुई परिचर्चा में प्रतिभागी लड़कियों ने शिक्षा, सुरक्षा, अवसरों की कमी और डिजिटल अंतराल जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.अर्चना झा, साहित्यकार एवं चित्रकार रंजन, समवेत के निदेशक विक्रम, सचिव सुनील कुमार साह, अध्यक्ष छाया पांडे, रंग आलोचक सुनील जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अरुणिमा सिंह, र...