संभल, मार्च 11 -- कल्कि नगरी में रंग एकादशी का पर्व सोमवार को उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। पूरा शहर रंग-गुलाल में सराबोर नजर आया। मुख्य बाजारों से लेकर मोहल्लों तक, हर जगह होली के गीतों की गूंज और रंगों की छटा बिखरी रही। शहर में कई स्थानों पर लोगों ने होली के गीतों पर रंग-गुलाल उड़ाया। मुख्य बाजार में जमकर रंग खेला गया। वहीं कलाकारों ने डीजे बजाकर गीतों पर नृत्य किया। एकादशी पर निकाली गए जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स रहा तैनात। शहर में रंग एकादशी के पर्व पर सोमवार को युवाओं ने मोहल्ला ठेर सर्राफा बाजार, साहनी वाला फाटक, डाकखाना रोड पर रंग खेलना शुरु किया। जगह-जगह युवाओं ने डीजे बजाकर होली के गीतों पर झूमकर पर्व मनाया। युवाओं ने गुलाल उड़ाकर होली के उल्लास को और बढ़ा दिया। महिला मंडल मंदिर से खाटू श्याम सेवा समिति ने प...