सहारनपुर, सितम्बर 17 -- खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने देहरादून रोड स्थित उग्राहु, कैलाशपुर में छापा मारकर, टमाटर की बजाय रंगों और अरारोट आदि से टोमेटो सॉस बनाए जाते पकड़ा और सेंपल भरते हुए, 14 हजार रुपए का 700 किलो सॉस नष्ट कराया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय शुक्ला ने बताया कि गोपनीय सूचना पर छापे की कार्यवाही करते हुए उग्राहू, कैलाशपुर गाँव में निर्माता शमशुद्दीन पुत्र इसरार खान के सॉस निर्माण इकाई का निरीक्षण किया गया। मौके पर रंग और अरारोट आदि से टोमेटो सॉस बनता मिला जिसका नमूना लेते हुए, सॉस को नष्ट कराया गया। शुक्ला ने बताया कि मौके पर मौजूद 85 गत्ता (प्रति गत्ता 12 शीशी प्रति शीशी 850 एमएल) कुल 1020 शीशी टोमेटो सॉस वजन 700 किग्रा मूल्य 14,000 रुपए, का नमूना लेने के पश्चात नष्ट करा दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जवाहर लाल आदि रह...