कन्नौज, नवम्बर 14 -- फोटो 4-हीरालाल इंटर कॉलेज में रंगोली सजाती छात्राएं। -प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज आज बच्चों की रंग-बिरंगी दुनिया में बदल गया, जहां बाल दिवस के मौके पर बाल मेला, रंगोली, गायन, मेहंदी, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की हंसी, तालियों और रंगों से गुंजायमान रहा। किसी को मेहंदी में फूल बना रहे थे, तो कोई गायन में सुरों की बारिश कर रहा था। वाद-विवाद में कुछ बच्चों ने तो इतनी धांसू दलीलें दीं कि जज भी सोच में पड़ गए, ये बच्चे हैं या कल के नेता। इस मौके पर प्रबंधक मीनू गुप्ता, पूर्व प्रबंधक अलोक गुप्ता टिल्लू, प्रधानाचार्य राधाबल्लभ मिश्रा, श्रीनारायण गुप्ता, रामजीत गुप्ता, वीरप्रताप, वीरेंद्र व...