अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। देव दिवाली के अवसर पर बुधवार को अचल सरोवर का नजारा देखने लायक था। पूरे अचल सरोवर में जगह-जगह रंगोली बनाई गई। कहीं राधा-कृष्ण की रासलीला नजर आई तो कहीं भगवान शिव और पार्वति के स्वरूप की सजावट। इस बार खास बात ये रही कि विश्व कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की भी भव्य रंगोली बनाई गई। इस रंगोली को देख कर कोई भी वाह किए बिना नहीं रह सका। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अचल सरोवर पर देव दिवाली के अवसर पर विभिन्न संगठनों, मंदिरों और आर्टिस्टों द्वारा रंगोली सजाई जा रही है। मगर, इस बार खास विश्व कप विजेता टीम की भव्य रंगोली सजाई गई है। इंडियन वुमन टीम की आकृति को उकेरा गया। इसी तरह की दूसरी रंगोली में विश्व कप के साथ जीत के मेडल को चूमती हुई महिला खिलाड़ी की आकृति में रंग भरा गया। इस तरह संस्कार भारती द्वारा ...