किशनगंज, अक्टूबर 30 -- किशनगंज, संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए किशनगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान ने अब जनआंदोलन का रूप ले लिया है। जिले के सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर रंगोली, प्रभात फेरी और घर-घर संपर्क के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर इस अभियान को और प्रभावशाली बनाने की दिशा में कई नवाचार किए हैं। आशा कर्मियों ने बनाई रंगोली पहले मतदान, फिर जलपान ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कर्मियों द्वारा घरों के बाहर रंगोली और स्लोगन लिखकर मतदान का संदेश फैलाया जा रहा है। पहले मतदान, फिर जलपान, मेरा वोट, मेरा अधिकार जैसे नारों से लोकतंत्र में वोट के महत्व को समझा रही हैं। आशा फैसिलिटेटर और बीएचएम के मार्...