मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 19 -- हैरिटेज पब्लिक स्कूल बसेडा में दीपावली महोत्सव पर रंगोली, मेकिंग, कैंडल , तोरण , वाल हैगिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक और रचानात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक नीरज बालियान एवं शिक्षकों द्वारा मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आरती के साथ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को दीपों, रंगोली और सजावटी सामग्री से सजाया। रंगोली प्रतियोगिता अग्नि हाउस, वायु, नीर व पृथ्वी हाउस चार टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अग्नि हाउस की टीम प्रथम, द्वितीय स्थान, नीर तीसरे व पृथ्वी हाउस की टीम चौथे स्थान पर रही। दीया प्रतियोगिता में कक्षा चार की छात्र कुंज ने प्रथम, विराट चौधरी ने द्वितीय व कक्षा पांच की छात्रा अक्षिता तृतीय स्थान पर र...