गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। डीएवीपीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना दयानंद इकाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो शैल पांडे एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीडीयू के इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने प्रथम पुरस्कार शीतल टीम एवं द्वितीय पुरस्कार नाजिया टीम एवं तृतीय पुरस्कार मरियम टीम को दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दृष्टि गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार मरियम फातिमा एवं तृतीय पुरस्कार श्रद्धा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। इस मौके पर स्वयंसेवक अंकुर कुमार मिश्रा एवं स्वयं सेविका आकांक्षा राय ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संजय कुमार ...