प्रयागराज, अगस्त 13 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में बुधवार को तिरंगा रंगोली, पोस्टर एवं राखी प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगोली में शिवानी, मुस्कान, ममता, अंजलि, खुशी और शालू को प्रथम, रागिनी, पूजा, निधि, सना व रहनुमा को द्वितीय, जबकि तनु, दिव्या, साक्षी, दिक्षा, अनिशा को तृतीय स्थान मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका प्रथम, साची द्वितीय और हनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राखी प्रतियोगिता में मुस्कान सोनी प्रथम, मुस्कान पांडेय द्वितीय व सिमरन निशाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्षता कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने की। डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. प्रवीण द्विवेदी एवं डॉ. गीतांजलि श्रीवास्तव निर्णायक की भूमिका में रहीं। प्रो. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. उत्कर्ष उपाध्याय, डॉ. अतुल वर्मा, डॉ. श्वेता ...