मैनपुरी, मार्च 25 -- क्षेत्र के औड़न्य पड़रिया स्थित डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में युवा महोत्सव के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक समिति द्वारा छात्रा शालिनी को प्रथम, प्रिया बौद्ध को द्वितीय स्थान व शिवानी यादव को तृतीय स्थान दिया गया। वहीं अंकिता टिंगल चौथे स्थान पर रहीं। जिन्हें सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। निर्णायक टीम में डा. गीता देवी व डा. तनु जैन शामिल रहीं। प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अजय प्रताप सिंह, डा. जितेंद्र पाठक, कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव, डा. प्रमोद कुमार, डा. विजय आनंद गौतम, विजेंद्र कुमार, शिवनंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...