कोटद्वार, जुलाई 27 -- नगर निगम के अंतर्गत जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रॉय की जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहे विज्ञान सप्ताह के द्वितीय दिवस पर रविवार को वैज्ञानिक उपकरणों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ विज्ञान प्रमुख राहुल भाटिया एवं संगीता रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के बाल वर्ग में जे.सी. बोस समूह ने प्रथम, सी.वी. रमन समूह ने द्वितीय और चरक समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में अब्दुल कलाम समूह ने प्रथम, सुश्रुत एवं सतीश धवन समूह ने संयुक्त रूप से द्वितीय व जहांगीर व विक्रम साराभाई समूह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग मे...