रुद्रप्रयाग, अगस्त 12 -- आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पीएम श्री राइंका रतूड़ा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली में भारतीय संस्कृति से लेकर अंतरिक्ष विज्ञान तक की झलक दिखी। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने छात्राओं की ओर से बनाई गई विविध रंगोलियों का निरीक्षण किया और इसकी खूब सराहना की। रतूडा में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में राइंका रतूड़ा के साथ ही ख्रीष्ट ज्योति एकेडमी गुलाबराय, राबाइंका रुद्रप्रयाग, राबाइंका अगस्त्यमुनि, राइंका रुद्रप्रयाग, विद्या मंदिर इंटर कालेज बेलनी, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल और एसजीआरआर तिलनी सहित आठ विद्यालयों के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रंगोलियों में भारतीय संस्कृति, सभ्यता, योग, खेल, आर्किटेक्चर, सांस्कृतिक विरासत, तकनीकी, अंतरिक्ष कार्यक्रम, चंद्रयान, आदित्य एल-1, अंतरिक्ष यात्री, स्वतंत्रता से...