प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार को हुई। पहले दिन रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित रंगोली तथा महिला सशक्तिकरण के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य कार्यक्रम सेंट एंथोनी कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ। डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने राज्य में धर्म, समाज व संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के अलावा महिला सशक्तिकरण तथा राज्य की रक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए ने 500 महिलाओं की एक सेना का गठन किया था। नोडल अधिकारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य ने बताया कि मंगलवार को सभी विद्यालयों में रानी अहिल्य...