प्रयागराज, मार्च 13 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के प्रबन्धन विभाग की ओर से फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने कार्यक्रम आयोजित किये, मुख्यतः रंगोली, मेंहदी, फेश पेटिंग, रस्साकसी, हांडी इत्यादि। रंगोली में गरिमा राय, वैभव यादव, प्रियाशु गौतम, आर्या वाजपेयी, साक्षी सिंह विजेता रहीं। मेंहदी में मान्या वाजपेयी और खुशी मोदनवाल, फेश पेन्टींग सौम्या यादव, युग और हांडी में अक्षत, रस्साकसी में अमितेश यादव एवं श्रेयांस तिवारी विजेता रहे। इस अवसर पर प्रो. राजेश केसरी, डॉ. इन्दल कुमार, श्रद्वा श्रीवास्तव, संचिता अग्रवाल, रामागी पांडेय, शिवानी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...