मधुबनी, अक्टूबर 29 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से झंझारपुर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, बुधवार को प्रखंड के संग्राम व तुलापतगंज मतदान केंद्र पर जीविका दीदियों ने एक अनूठी पहल करते हुए रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। जीविका दीदियों ने रंग-बिरंगी रंगोली के माध्यम से मतदान के महत्व और शत-प्रतिशत मतदान के संदेश को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। यह आकर्षक रंगोली केंद्र पर आने वाले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। इस अवसर पर झंझारपुर के अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार झा भी मौजूद रहे, जिन्होंने जीविका दीदियों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम जागरूकता फैलान...