जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल विधान सभा क्षेत्र के बेलसार, ओझा बिगहा, उपाध्याय बिगहा, नवादा, लोदीपुर, ईटवा, राणापुर गौरा, फतेहपुर, बनिया बिगहा, बारा के साथ विभिन्न गाँवों में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने आकर्षक रंगोलियाँ बनाई और हाथों में मेहंदी रचाकर यह संदेश दिया कि जिस प्रकार रंगों से हमारी जिंदगी रंगीन होती है, उसी प्रकार मतदान से हमारा लोकतंत्र सशक्त और जीवंत होता है। इस अनोखी पहल के माध्यम से दीदियों ने महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों को यह प्रेरणा दी कि वे आगामी 11 नवम्बर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें। फोटो- 09 नवम्बर अरवल- 12 कैप्शन- अरवल विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डोर टू डोर घुमती जीविका दीदियां।

हिंदी...