कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिराथू की छात्राओं ने रंगोली बनाकर आमजन को जागरूक किया। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित विभिन्न प्रकार रंगोली, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई। मिशन शक्ति-5 अंतर्गत शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिराथू में महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें पोस्टर, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा निबंध के माध्यम से सामाजिक संदेश महिलाओं के प्रति दिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को शिक्षकों द्वारा सम्मानित भी...