बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में आपकी सुरक्षा एक क्लिक दूर फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सुरक्षित दवाएं और सुरक्षित मरीज का संदेश दिया। साथ ही औषधियों की सुरक्षा, प्रतिकूल प्रभावों की पहचान और उनके त्वरित निवारण के महत्व के बारे में जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज में 17 से 23 सितंबर तक फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें फार्माकोलॉजी विभाग के चिकित्सा शिक्षक डा. सरिता सिंह, सहायक आचार्य डा. विनोद कुमार, डा. प्रांशु पंडित और सीनियर रेजीडेंट डा. दीप शिखा साहु ने विभिन्न शैक्षणिक एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से औषधियों की सुरक्षा, प्रतिकूल प्रभावों की पहचान के साथ तुरंत निवारण के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में विद्...