भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय, श्रीरामपुर अकबरनगर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका संचालन अनुपम रंजन ने किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा सात की छात्राओं राजनंदनी और आकृति कुमारी के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी, रितु कुमारी और अदिति कुमारी के समूह को मिला। तृतीय पुरस्कार अनुषा कुमारी, चाहत कुमारी और रोजी कुमारी के समूह को दिया गया। विजेता छात्राओं को प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...