बाराबंकी, नवम्बर 8 -- बाराबंकी। राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में खेल प्रतिभाओं और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में वर्षा सिंह बीए द्वितीय वर्ष ने पहला, निशा कुमारी बीए प्रथम वर्ष में दूसरा तथा अनुष्का यादव बीए प्रथम वर्ष में तीसरा स्थान पर प्राप्त किया। इसी अवसर पर महाविद्यालय के पुस्तकालय लिपिक पद से सेवानिवृत्त हुए सीताराम यादव को प्रबंधन की ओर से अंगवस्त्र व 51 सौ रुपये धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामफेर ने किया। इस अवसर पर चितरंजन सिंह यादव, वासुदेव प्रसाद 'कुसुमाकर', संतराम यादव, डॉ. सुनील आनंद, डॉ. सुनील सिंह, अर्चना यादव सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...